शिवपुरी।कोतवाली क्षेत्र में आने वाले पोहरी बस स्टैंड पर एक नाबालिग बच्चा जिसकी उम्र महज 5 से 6 साल होगी अपने परिवार के साथ किसी शादी समार...
शिवपुरी।कोतवाली क्षेत्र में आने वाले पोहरी बस स्टैंड पर एक नाबालिग बच्चा जिसकी उम्र महज 5 से 6 साल होगी अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में आया था लेकिन कल रात ये लावारिस हालत में मिला जिसकी सुचना पुलिस को दी तो पुलिस तत्काल वहां पहुंची बच्चे को अपने साथ चाइल्ड लाइन में ले जा कर सुपुर्द कर दिया।
बालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव सिसोदिया और पिता का नाम बबलू सिसोदिया बताया बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा लेकिन उसने ये जरूर बताया की उसके पिता फेरी पर कपडे बेचते है।
चाइल्ड लाइन द्वारा कहा गया है आप लोगो को यदि इस बलाक के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हमारे हेल्पलाइन नंबर 1098,9752270964,बाल कल्याण समिति 9407135000 पर संपर्क कर सकते हो।
बालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव सिसोदिया और पिता का नाम बबलू सिसोदिया बताया बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा लेकिन उसने ये जरूर बताया की उसके पिता फेरी पर कपडे बेचते है।
चाइल्ड लाइन द्वारा कहा गया है आप लोगो को यदि इस बलाक के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हमारे हेल्पलाइन नंबर 1098,9752270964,बाल कल्याण समिति 9407135000 पर संपर्क कर सकते हो।
COMMENTS