युवा संकल्प वर्ष 2019-20 का शुभारंभ दिनांक 20 अगस्त 2019 को राज्य स्तरीय सद्भावना दिवस कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया !यह कार्यक्रम मा...
युवा संकल्प वर्ष 2019-20 का शुभारंभ दिनांक 20 अगस्त 2019 को राज्य स्तरीय सद्भावना दिवस कार्यक्रम से प्रारंभ किया गया !यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में रविंद्र भवन भोपाल के सभागार में आयोजित हुआ! जिसका सीधा प्रसारण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में छात्र-छात्राओं को दिखाया गया! इस प्रसारण के प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शाया गया! इसके उपरांत माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया ! इस प्रसारण से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए! शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सद्भावना दिवस का यह आयोजन प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार के निर्देशन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार किया गया! इस सद्भावना दिवस में महाविद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ अनेक छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे! कार्यक्रम के उपरांत युवा संकल्प वर्ष संयोजक डॉ यू सी गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को सद्भावना की शपथ दिलाई गई! इस अवसर पर डॉ यू. सी.गुप्ता प्रो. पदमा शर्मा डॉ जी पी शर्मा प्रो.नवल किशोर प्रो.हरीश अंब प्रो गजेंद्र सक्सेना प्रो.पवन श्रीवास्तव डॉ रामजी दास राठौर प्रो. केदार श्रीवास डॉ सीमा शर्मा एवं यशवंत भार्गव उपस्थित रहे!
COMMENTS