शिवपुरी।प्रार्थी ने बताया की उसका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में बचत खाता है जिसका खाता क्रमांक.24910100016824 है।इस पर जारी एटीएम कार्ड द्वारा 12.08.20...
शिवपुरी।प्रार्थी ने बताया की उसका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में बचत खाता है जिसका खाता क्रमांक.24910100016824 है।इस पर जारी एटीएम कार्ड द्वारा 12.08.2019 को सुबह करीब 10:37 पर प्रार्थी द्वारा एस.बी.आई बैंक शाखा के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले हाजी सन्नू मार्किट में लगे एटीएम से 3000 रु निकाले गए ।फिर दिनांक 17.08.2019 को सुबह करीब 09:57 पर खाते में से 76000 रु की राशि निकली गयी जिसकी सुचना प्रार्थी द्वारा कोतवाली में आ कर दी पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गयी जिस वजह से आज प्रार्थी कलेक्ट्रट परिसर में हो रही जनसुनवाई में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आवेदन देने आया जिस पर कलेक्टर मोहदय ने प्रार्थी को आश्वासन दे कर चलता कर दिया।
प्रार्थी ने ये भी बताया की उसके ये पैसे पढ़ाई के लिए थे और ये पैसे एक बार में नहीं निकले थोड़े थोड़े करके निकले जब इसके बारे में प्रार्थी ने अपने परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया की उनके द्वारा भी नहीं निकले गए।जब प्रार्थी बैंक संचालक के पास इसकी शिकायत करने गया तो बैंक संचालक ने भी उसे आश्वासन दे कर चलता कर दिया।शहर में लगातार हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड ने पुलिस की कार्यवाही पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह-
एटीएम से पैसे निकलते समय एक बार ये जरूर देखना की आपके पीछे कोई खड़ा तो नहीं है जो आपका पिन कोड देख रहा हो।
कभी किसी का कॉल आये की आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया है तो आपका पिन चाहिए या कोई और जानकारी मांगे तो तत्काल पुलिस को सुचना दे और अपने बैंक शाखा में जा कर पता करे की ये सच है या झूट।
प्रार्थी ने ये भी बताया की उसके ये पैसे पढ़ाई के लिए थे और ये पैसे एक बार में नहीं निकले थोड़े थोड़े करके निकले जब इसके बारे में प्रार्थी ने अपने परिजनों से पूछा तो उन्होंने बताया की उनके द्वारा भी नहीं निकले गए।जब प्रार्थी बैंक संचालक के पास इसकी शिकायत करने गया तो बैंक संचालक ने भी उसे आश्वासन दे कर चलता कर दिया।शहर में लगातार हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड ने पुलिस की कार्यवाही पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह-
एटीएम से पैसे निकलते समय एक बार ये जरूर देखना की आपके पीछे कोई खड़ा तो नहीं है जो आपका पिन कोड देख रहा हो।
कभी किसी का कॉल आये की आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया है तो आपका पिन चाहिए या कोई और जानकारी मांगे तो तत्काल पुलिस को सुचना दे और अपने बैंक शाखा में जा कर पता करे की ये सच है या झूट।
COMMENTS