शिवपुरी-विगत कुछ दिनों पूर्व सत्येंद्र सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार रन्नोद पर एक आदिवासी महिला मुन्नी बाई ने छेड़खानी के संबंध में पुलिस अधी...
शिवपुरी-विगत कुछ दिनों पूर्व सत्येंद्र सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार रन्नोद पर एक आदिवासी महिला मुन्नी बाई ने छेड़खानी के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन दिया था की नायब तहसीलदार रन्नोद सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा मुझे गलत नजरों से देखा गया एवं मेरे साथ छेड़खानी की गई जबकि नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर द्वारा यह बताया गया कि यह मेरे विरुद्ध गजराज सिंह रघुवंशी द्वारा रची गई साजिश है जिसमें भोली भाली आदिवासी महिला मुन्नी वैभव महेश को बहला-फुसलाकर मेरे विरुद्ध यह झूठी कार्यवाही करवानी चाही जबकि आवे दिखा मुन्नीबाई द्वारा शपथ पत्र दिया गया है जिसमें जय स्पष्ट रूप से लिखा है कि मैं नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर को नहीं जानती हूं ना पहले कभी मिली हूं और ना ही मेरे साथ कोई घटना घटित हुई है। जिससे आक्रोशित होकर शिवपुरी तहसीलदार संघ ने आज शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह को ज्ञापन सौंपा साथ ही कहा कि उक्त घटना से मैं तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर के साथ-साथ समस्त शिवपुरी जिले के राजस्व अधिकारियों की छवि धूमिल हुई है। जिससे जिले के समस्त राजस्व अधिकारी अपने राजस्व एवं न्यायालयीन कार्य करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तहसीलदार संघ शिवपुरी ने गजराज सिंह रघुवंशी एवं जय कुमार झा पर शासकीय कार्य में बाधा धोखाधड़ी साजिश अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से उक्त आरोपियों के खिलाफ f.i.r. करने की मांग भी की है।ज्ञापन देने बालों में तहसीलदार शिवपुरी B S Kushwah, अखिलेश शर्मा तहसीलदार बदरवास, मधुलिका तोमर तहसीलदार कोलारस, रामनिवास धाकड़ तहसीलदार बैराड, सतेंद्र गुर्जर नायब तहसीलदार करैरा, पूजा यादव नायब तहसीलदार कोलारस, राजेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार पिछोर और दिनेश चौरसिया नायब तहसीलदार पिछोर गौरीशंकर बैरवा नायब तहसीलदार शिवपुरी,आशीष यशवाल नायब तहसीलदार पोहरी मौजूद रहें।
COMMENTS