शिवपुरी।खबर आज की है जब एक विजली बिभाग के एक कर्मचारी अपने साथियों के साथ बिल बकाया होने की वजह से बिजली का कनेक्शन काटने गया था और उस...
शिवपुरी।खबर आज की है जब एक विजली बिभाग के एक कर्मचारी अपने साथियों के साथ बिल बकाया होने की वजह से बिजली का कनेक्शन काटने गया था और उसके साथ वहां मौजूद लोगो ने मारपीट कर दी जिसकी शिकायत करने वह अपने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ फिजिकल थाने पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के झिंगुरा कॉलोनी में लाइनमेन नवीन झा अपने साथियों के साथ लालाराम कुशवाह के घर की लाइट काटने गया था।जब लाइनमेन लाइट काट रहा था तभी लालाराम व उसके साथियों में एकजुट हो कर नवीन झा के साथ जमकर मारपीट कर दी।जिसकी सुचना मिलते ही विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ पूरी टीम फिजिकल थाने जा पहुंची और थाने पहुँच कर शिकायत की।
थाने पहुंचे मुन्नालाल कुशवाह,लगे पक्षवाद के आरोप-
जैसा की मामला कुशवाह परिवार से जुड़ा हुआ है, तो इसकी सुचना मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल भी थाने पहुँच गए और वहां बैठ कर विधुत अधिकारीयों को समझने लगे,जिस पर वहां मौजूद विधुत कर्मचारियों में रोष भर गया और उन्होंने थाने में ही मुन्नालाल हाय हाय के नारे लगाना शुरू कर दिए जिस पर तत्काल फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ती तोमर पहुंची और उनको शांत करवाया।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल-
मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे साफ़ दिख रहा है की लाइनमैन ने भी मारपीट की है उसके बाद भी विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है की ये गलत हैं हमारा लाइनमैन सही है उसने कोई मारपीट नहीं की है,उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है।
लाइनमैन पर लगे महिला से अभद्रता के आरोप-
लालाराम के घर की एक महिला ने आरोप लगाया की हमारे द्वारा परसो के दिन लाइट वालो को 10 हजार रूपए दिए थे और आज दोबारा 4 बजे पहुंच आये और घर के अंदर घुस आये तो महिला के द्वारा कहा गया की बहार से ही बात करो अंदर आये मेरे सास ससुर किसी के घर गमी में गए थे घर में मैं और बच्चे थे।और मुझसे गलत बोलने लगे और ससुर के पेट में लात मार दी जिस पर दोनों के बीच आपस में मारपीट हो गयी तो ससुर ने कहा की परसो 10000 दिए थे तो बहु से मांगने क्यों आया।
इनका कहना है-
मैं एमपीईबी में जॉब करता हु इनका लगभग 26 हजार रूपए बकाया था तो इनको वॉर्निंग दे आया था की आप अपना बिजली का बिल जमा कर दीजिये नहीं तो आपका कनेक्शन काट जायेगा।इन्होने हमसे 3-4 दिन का कह दिया था।आज 2 बजे के लगभग इनके पास गए और अभी फिर उनको 5 बजे तक का टाइम दे दिया था इनके द्वारा 5 बजे भी बिल के पैसे देने से मन किया तो हमारे द्वारा बिजली के खम्बे पर नसेनी लगाई तो मेरे साथ गाली गलोच करने लगे मेरे द्वारा गाली गलोच की मना करने पर उन्होंने मुझ में थप्पड़ मार दिया और फिर मेरे साथ मररपीट कर दी जिस पर मैंने अधिकारीयों को बुलाया सभी आये।मेरी उक्त महिला से कोई बात नहीं हुई है उनके घर पे पास में एक और कनेक्शन था में वहां चला गया था नसेनी लगी देख इन्होने सीधे गाली गलोच शरू कर दी।
नवीन झा,लाइनमेन विधुत विभाग व फरियादी
मुझे सुचना मिली थी की वार्ड नंबर 36 में लड़ाई हो गयी कोई बिजली के बिल के ऊपर मुझे बुलाया तो मैं यहाँ पर आ गया दोनों के आवेदन ले लिए गए है और जाँच के बाद जो होगा।और मैं दोनों का सपोर्ट करना चाहता हु।मैं किसी तर्हां का पक्षवाद नहीं कर रहा जो निर्णय होगा न्याय के दरवार में आये है तो यही से न्याय मिलेगा।
मुन्नालाल कुशवाह,नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुरी
विधुत विभाग का रीडर आया हमारे पास कि उसके साथ अभद्रता व मारपीट कि गयी वह झिंगुरा में बिजली का कनेक्शन काटने गया था जो कि हमारे थाना क्षेत्र में आता है उसने आ कर रिपोर्ट दर्ज कराइ।इसके बाद यहाँ पर विनीता पुत्री दिनेश कुशवाह आयी और उसने बताया कि ये हमसे पहले ही 10000 रूपए ले गया और कह कर गया कि हम सब सेटलमेंट कर देंगे और घर आ कर मेरे साथ अभद्रता कि इस पर हमने दोनों पक्षों के आवेदन ले लिए इस पर जो भी मामला सामने आएगा उसकी एफआईआर दर्ज होगी और जो वीडियो वायरल हुआ है मारपीट का उस पर भी लोगो का कहना है कि आधा वीडियो बनाया है ये पूरा नहीं है हम मामले की जाँच कर रहे है।
दीप्ती तोमर,फिजिकल थाना प्रभारी शिवपुरी
थाने में लगे मुन्नालाल हाये हाये का वीडियो देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करो।
https://youtu.be/fjvIfoIF5_4
COMMENTS