शिवपुरी।प्रार्थिया श्री मति प्रीति रावत पत्नी श्री पुरुषोत्तम रावत उर्फ़ कल्लू निवासी आंगनबाड़ी केंद्र एक पीछे वार्ड नंबर 13 फतेहपुर मनि...
शिवपुरी।प्रार्थिया श्री मति प्रीति रावत पत्नी श्री पुरुषोत्तम रावत उर्फ़ कल्लू निवासी आंगनबाड़ी केंद्र एक पीछे वार्ड नंबर 13 फतेहपुर मनियर जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरे पति पुरुषोत्तम रावत उर्फ़ कल्लू कई दिनों से घर नहीं आये वह ग्वालियर में एक ट्रांसपोर्टर है जिसका नाम प्रकाश निवासी ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर है उनके यहाँ ट्रक ड्राइवर का काम करते है पर कुछ दिन से वह घर नहीं लौटे।आखिर बार पति से दिनांक 01.08.2019 बात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि मैं अभी गाडी में काम करवा रहा हु फ्री हो कर बात करता हु उसके बाद से मेरे पति से मेरा कोई संपर्क नहीं हो पाया उनका फ़ोन भी बंद आ रहा है।फिर इसके बाद मेरे द्वारा उनके सेठ को फ़ोन किया वो बोले कि डाल दे मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट और मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
परेशान हो कर प्रार्थिया आज एसपी ऑफिस मदद कि गुहार लगाने गई इस पर शिवपुरी एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्यवाही करवाने के आश्वासन दिया साथ ही पति कि गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भी आदेश दिए।
Nice
ReplyDelete