शिवपुरी, 27 सितम्बर 2019/ प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रारंभ कि...
शिवपुरी, 27 सितम्बर 2019/ प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में नगर सरकार आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत नगरीय निकायों में नागरिकों की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। नागरिकों की शिकायतों एवं मांगों की जानकारी संकलित कर उनका निराकरण करने के बाद अभिलेखों का ई-नगर पालिका पोर्टल पर संधारण किया जाएगा। नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 03 अक्टूबर को शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 1 व 39 में आयोजित होगा। यह शिविर ठकुरपुरा पानी की टंकी के पास अम्बेडकर पार्क में लगेगा।
साथ ही निकायों की सेवा तथा करों के भुगतान के लिए घर पर भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नगरीय निकायों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही निकायों की सेवा तथा करों के भुगतान के लिए घर पर भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नगरीय निकायों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
COMMENTS