शिवपुरी।कल शिवपुरी रेलवे स्टेशन से एक यात्री ऑटो में बैठ कर कही जा रहा था तभी उसे जहाँ जाना था वहां पहुंच तो गया पर उसका एक बैग ऑटो में ह...
शिवपुरी।कल शिवपुरी रेलवे स्टेशन से एक यात्री ऑटो में बैठ कर कही जा रहा था तभी उसे जहाँ जाना था वहां पहुंच तो गया पर उसका एक बैग ऑटो में ही रह गया परेशान हो कर वो यातायात थाने आया और कुछ ही देर में ऑटो यूनियन अध्यक्ष बनवारी धाकरे ने शिवपुरी यातायात में कांस्टेबल पद पर पदस्थ सोमवीर जाट को सुचना दी कि उनके ऑटो में किसी का बैग रह गया है और वो थाने ले जा रहे इतने में वो व्यत्कि भी वहां पहुँच गए और उनको उनका बैग वापस कर दिया जिस पर उक्त व्यक्ति ने खुश हो कर सभी का ध्यन्यबाद व्यक्त किया।
COMMENTS