शिवपुरी।शिवपुरी में इस वक़्त जगह जगह गणेश उत्सव की धूम चल रही है जगह जगह विराजे है गणपति.शहर में जगह जगह विराजी बड़ी बड़ी मूर...
शिवपुरी।शिवपुरी में इस वक़्त जगह जगह गणेश उत्सव की धूम चल रही है जगह जगह विराजे है गणपति.शहर में जगह जगह विराजी बड़ी बड़ी मूर्तियां।
कहाँ कहाँ विराजी बड़ी मूर्ति-
टेकरी के राजा,कमलागंज के राजा,राजेश्वरी रोड,कलार बाग़,बेड़िया समाज पुरानी शिवपुरी,न्यू ब्लॉक,जलमंदिर,कस्टम गेट,भेरो बाबा मंदिर,फिजिकल रोड,नीलगर चौराहा,गणेश चौक।
शहर की सबसे बड़ी मूर्ति-
इस साल शहर में सबसे बड़ी मूर्ति फिजिकल रोड पर विराजमान है।मूर्तिकार संतोष माहोर ने बताया कि इस मूर्ति कि ऊंचाई लगभग 20 फुट है जिसकी लागत लगभग 50 हजार है।जिसे बनाने में 3 महीने से ऊपर समय लगा।
COMMENTS