भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के लिए #किसान_एप लॉच किया गया है। एप के द्वारा भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन रिकार्ड, गिरदावरी के लिए उगाई गई फ...
भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के लिए #किसान_एप लॉच किया गया है। एप के द्वारा भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन रिकार्ड, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्वघोषणा, दर्ज की गई फसल हेतु दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने, PM किसान योजना के लिए पात्रता आदि अपने मोबाईल पर देख सकेगे। #किसान_एप से सबसे बडा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनो से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओ मे शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाज, मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
COMMENTS