एकांकी नाटक के सफल एवं प्रभावी अभिनय के लिए पात्रों को किरदार के चरित्र में डूब कर अभिनय करना चाहिए| शारीरिक संचालन के साथ-साथ आंगिक क...
एकांकी नाटक के सफल एवं प्रभावी अभिनय के लिए पात्रों को किरदार के चरित्र में डूब कर अभिनय करना चाहिए| शारीरिक संचालन के साथ-साथ आंगिक क्रियाओं का भी बहुत महत्व होता है| किसी समस्या पर आधारित एकांकी और समस्या के निदान के लिए प्रस्तुत की जाती है। यह उद्बोधन एकांकी प्रतियोगिता के अवसर पर युवा उत्सव प्रभारी डॉ पदमा शर्मा ने दिया| प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने अभिनय करने वाले विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की और उन्हें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया| प्राचार्य ने स्वयं उपस्थित होकर तथा समस्त संसाधनों की व्यवस्था कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया|
शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजन हुआ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ पवन श्रीवास्तव थे और विषय था- " मोटर व्हीकल एक्ट 2019"। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में भाग लिया| पक्ष में शिवानी राठौर को प्रथम तथा यश प्रताप सिंह को द्वितीय स्थान मिला तथा विपक्ष में सत्यम नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| वक्तृत्व कला भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ पुनीत कुमार थे| इस प्रतियोगिता का विषय था धारा 370 में बदलाव, इस प्रतियोगिता में सत्यम नायक को प्रथम तथा आदित्य पाठक को द्वितीय और शिवानी राठौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शुभम शर्मा समूह ने तेज तर्रार बहू के कारण पूरे परिवार की मानसिक स्थिति और पारिवारिक कलह पर आधारित एकांकी प्रस्तुत की| अमृता गौर तथा उनके समूह ने नशे में डूबी युवा पीढ़ी पर एकांकी प्रस्तुत की।इसमें उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के मानसिक तथा सामाजिक स्थिति पर अभिनय प्रस्तुत किया| अमृता गौर समूह की एकांकी ने प्रथम तथा शुभम शर्मा समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| प्रश्न मंच के संयोजक डॉ हरीश, प्रोफेसर दिग्विजय सिंह तथा तरुण सेंगर ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन करवाया| प्रश्न मंच प्रतियोगिता में आदित्य पाठक की टीम प्रथम, मोइन खान की टीम द्वितीय तथा शिवानी राठौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| कार्यक्रम में डॉ मधु लता जैन ,डॉ मंजूलता गर्ग, डॉ बी के जैन, डॉ हरीश अंब, डॉ पवन श्रीवास्तव, प्रो मंजुला शर्मा, प्रो अरविंद शर्मा,डॉ डी के शर्मा, डॉ पुनीत कुमार, डॉ विकास, प्रो अंसाली गर्ग, प्रो दिग्विजय सिकरवार, प्रो अनीता शर्मा, प्रो शिखा जैमिनी,डॉ तृप्ति शर्मा, डॉ पल्लवी शर्मा, प्रो तरुण सेंगर के साथ-साथ अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
COMMENTS