जैसा की एम.डी गुर्जर ने बताया की वह शिवपुरी के एक छोटे गांव के बड़े किसान परिवार के घर जन्मे है।पिता जी ने उनको शहर पड़ने भेजा पड़ने के साथ सा...
जैसा की एम.डी गुर्जर ने बताया की वह शिवपुरी के एक छोटे गांव के बड़े किसान परिवार के घर जन्मे है।पिता जी ने उनको शहर पड़ने भेजा पड़ने के साथ साथ ही एम.डी ने समाज के साथ मिल कर समाज सेवा करने का भी उद्देश्य बनाया।एम् डी को गौ सेवा,रक्त दान करने में बाहर दिलचपी रही है।इतना ही नहीं एम.डी हिन्दू संगठनों के बड़े बड़े पद पर रह कर भी समाज क्वे लिए समाज सेवा का कार्य कर चुके है।अभी भी अगर कही पर किसी भी गौ माता को किसी प्रकार की छति पहुँचती है और अगर लोगो द्वारा इनको सुचना दी जाती है तो ये तत्काल वहां पहुँच कर गौ माता का उपचार करवाते है।अभी वार्ड नंबर 36 करोंदी से पार्षदों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है।इनकी दावेदारी बहुत मजबूत बताई जा रही है।अंत में एम् डी ने बताया की वह चुनाव भी समाज सेवा करने के लिए लड़ रहे है।एक बार पुनः एम.डी गुर्जर व उनके परिवार की तरफ से आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें।
COMMENTS