शिवपुरी।आज किड्स गार्डन स्कूल में सूबेदार गायत्री इटोरिया,रिया राठौर व आदर्श सिंह परिहार द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे रिया रा...
शिवपुरी।आज किड्स गार्डन स्कूल में सूबेदार गायत्री इटोरिया,रिया राठौर व आदर्श सिंह परिहार द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे रिया राठौर जो की लॉ स्टूडेंट है और आदर्श सिंह परिहार द्वारा छोटे छोटे बच्चो के बीच सेक्सुअल एजुकेशन,चाइल्ड हेल्पलाइन,वूमेन हेल्प लाइन के बारे में बताया।साथ ही सूबेदार गायत्री इटोरिया ने बच्चो को गुड़ टच और बेड टच,साइबर क्राइम,छोटे बच्चे और माता पिता के बीच कम्युनिकेशन गैप,सरकारी गाइड लाइन के बारे में बताया गया।
इसके साथ साथ सोशल साइट्स जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि का कैसे उपयोग करना चाहिए,क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए ये सब भी,निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया,आदर्श सिंह परिहार,मोहित जोशी,वसुंधरा कुटुंब की संचालक समीक्षा भार्गव,लॉ स्टूडेंट्स रिया राठौर,मोहित गर्ग,चितवन शर्मा,प्राची गोयल इन सबने बच्चो को पूर्ण रूप से जानकारी दी उनसे गुड टच क्या है बेड टच क्या है ये सब भी पूछा गया और किसी भी प्रकार के अजनबी इंसान पर विश्वास न करने की हिदायत दी गयी ।इसके साथ ही बच्चों को पुलिस विभाग के सभी नंबर भी दिए गए जैसे कण्ट्रोल रूम,निर्भया मोबाइल,महिला सेल आदि की जानकारिया दी गयी।
इसके साथ साथ सोशल साइट्स जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि का कैसे उपयोग करना चाहिए,क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए ये सब भी,निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया,आदर्श सिंह परिहार,मोहित जोशी,वसुंधरा कुटुंब की संचालक समीक्षा भार्गव,लॉ स्टूडेंट्स रिया राठौर,मोहित गर्ग,चितवन शर्मा,प्राची गोयल इन सबने बच्चो को पूर्ण रूप से जानकारी दी उनसे गुड टच क्या है बेड टच क्या है ये सब भी पूछा गया और किसी भी प्रकार के अजनबी इंसान पर विश्वास न करने की हिदायत दी गयी ।इसके साथ ही बच्चों को पुलिस विभाग के सभी नंबर भी दिए गए जैसे कण्ट्रोल रूम,निर्भया मोबाइल,महिला सेल आदि की जानकारिया दी गयी।
COMMENTS