लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार मे आज रविवार को कवि सम्मेलन मे नामी गिरामी साह...
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार मे आज रविवार को कवि सम्मेलन मे नामी गिरामी साहित्यकारों का समागम होगा। सुबह 12 बजे से आयोजित कवि सम्मेलन व साहित्यकार का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक रामपुरख़ास आराधना मिश्रा "मोना" करेंगी तथा उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी "पीयूष" करेंगे I उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र तिवारी "काजू" ने बताया कि कवि सम्मेलन मे दमदार दिनेश पाण्डेय "नजर इलाहाबादी", जनकवि "प्रकाश", तनहा रायबरेली, डॉ. देवीबक्स सिंह, सुरेश शुक्ल, राजकिशोर सिंह, सुनील प्रभाकर, निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश "मंजुल", डा. अशोक अग्रहरि, लवलेश यदुवंशी एवं डा. नागेंद्र अनुुज समेत कई नामचीन कवियों का काव्यपाठ होगा।
COMMENTS