शिवपुरी।आज करवाचौथ का पर्व है ये दिन शादीशुदा जोड़े क लिए बहुत ख़ास होता है इस दिन पत्नी अपने पति की लम्बी आयु के लिए पुरे दिन का ब्रत रखती...
शिवपुरी।आज करवाचौथ का पर्व है ये दिन शादीशुदा जोड़े क लिए बहुत ख़ास होता है इस दिन पत्नी अपने पति की लम्बी आयु के लिए पुरे दिन का ब्रत रखती है सुबह चार बजे उठ कर थोड़ा सा खाती है जिसे पंजाबी भाषा में सरगी कहा जाता है उसके बाद पूरा दिन बिना कुछ खाये पिए रहती है रात में चन्द्रमा की पूजा के साथ अपने पति के हाथ से पानी पी कर ही ब्रत पूरा करती है।
ऐसे ही आज पंजाबी समाज की कुछ महिलाओ ने न्यू ब्लॉक स्थित अनूप धाम कुटिया में पहले तो सबने मिल कर पूजा की उसके बाद रात को सभी ने चन्द्रमा की पूजा करके अपना ब्रत पूरा किया।
COMMENTS