शिवपुरी।आज क्रमांक 2 स्कूल और कमलागंज मिडिल स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने पोस्को...
शिवपुरी।आज क्रमांक 2 स्कूल और कमलागंज मिडिल स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने पोस्को एक्ट यातायात नियम ऑनलाइन ठगी से बचने की जानकारी दी।इन्ही के साथ होम्योपैथी चिकिसक अभिषेक द्विवेदी ने कहा अवसाद या डिप्रेशन के शिकार न हो एवं डिप्रेशन से कैसे निकला जाए और कई तरह की बिमारियों के सम्बन्ध में बताया गया। देरादून से लॉ की तैयारी करने वाली रिया राठौर ने बच्चों की लॉ की जानकारी भी दी।वहां मौजूद समाज सेवी समीक्षा भार्गव ने बच्चों को बताया की गुड टच क्या है और बेड टच क्या है।वहां मौजूद बच्चों से सवाल जवाब भी किये और बच्चों ने भी अपने सवाल रखे।बच्चों सवालों के दीप्ती तोमर,रिया राठौर,अभिषेक दिवेदी,समीक्षा भार्गव ने जवाब दिए।शिविर के अंत में लहर राठौर ने भी अपनी आवाज रखी।
COMMENTS