शिवपुरी।कल सीआरपीएफ की सीआईएटी संस्थान का स्थापना दिवस था जिसमे कई प्रकार के प्रोग्रामों का आयोजन किया जिसमे एक आयोजन क्रिकेट भी था जि...
शिवपुरी।कल सीआरपीएफ की सीआईएटी संस्थान का स्थापना दिवस था जिसमे कई प्रकार के प्रोग्रामों का आयोजन किया जिसमे एक आयोजन क्रिकेट भी था जिसमे सीआरपीएफ की टीम और शिवपुरी के क्रिकेट कोच छोटे खान की टीम शामिल थी दोनों के बीच रोमांचक मैच का आयोजन हुआ।जिसका टॉस सीआरपीएफ टीम ने जीता।खेल की प्रारंभता से पहले सीआरपीएफ की सीआईएटी संस्थान आई.जी (महानिरीक्षक) मूलचंद पंवार (पी.एम.जी) ने दोनों टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की उसके बाद श्री पंवार ने पहली बॉल खेल कर मैच का शुभारम्भ किया।दोनों टीमों में 15-15 खिलाडी थे जिसमे 11 खेलने वाले और 4 सप्पोर्टेर थे।यह क्रिकेट मैच 15 ओवर का था। टॉस जीत कर पहली बैटिंग सीआरपीएफ टीम ने की जिसमे उन्होंने 15 ओवर खेल कर 193 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये।ब्रेक के बाद शिवपुरी (छोटे खान) की टीम खेली पहले तो इनकी पारी रोमांचक थी लेकिन थोड़े टाइम बाद इनके लगातार विकेट गिरते गए तो इन्होने 15 ओवर में 137 रन बनाये 9 विकेट के नुकसान पर।इसी प्रकार सीआईएटी संस्थान की टीम 56 रन से जीत गयी जिसमे मैन ऑफ़ द मैच इंस्पेक्टर अमित शुक्ला रहे जिन्होंने 83 रन बनाये और सामने वाली टीम के 2 विकेट भी लिए।
मैच की समाप्ति के उपरांत आईजी सर ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मान किया और सामने वाली हरने वाली टीम को सिल्वर मेडल दे कर सम्मान किया साथ ही एम्पायरों को भी गोल्ड मेडल दे कर सम्मान किया।
COMMENTS