शिवपुरी।शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत आज स्काई इंग्लिश अकादमी ...
शिवपुरी।शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत आज स्काई इंग्लिश अकादमी में सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया।जिसमे महिला प्रकोष्ठ प्रभारी दीप्ति तोमर द्वारा वहां मौजूद लड़कियों और लड़को से बात की,उन्होंने लड़कियों को बताया कि आपको डरने कि आव्यशकता नहीं है अगर आपको को कोई असमाजिक गतिविधि या कोई आपको छेड़खानी या परेशान करता तो आप मुझे फ़ोन कर सकते हो या डायल 100 पर फ़ोन करके भी शिकायत कर सकते हो साथ ही आप उस व्यक्ति का फोटो या वीडियो भी बना सकते हो जिससे उसको पकड़ने में आसानी होगी।साथ ही उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी,जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर कोई भी लड़का 18 साल से कम उम्र का हे और वह किसी लड़की के साथ गलत काम करता है या उसके साथ भाग कर शादी करता है तो उसको पोक्सो एक्ट के तहत सजा होती है।इस एक्ट के लिए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ने लड़कियों से कहा कि इस एक्ट का कभी व गलत इस्तमाल मत करना।
इन सबके बाद उन्होंने मोबाइल का उपयोग काम करने कि और किताबों में समय बिताने कि सलहा दी,और जो लड़के मुँह बांध कर घूमते है उनको समझते हुए कहा कि अगर आप धूल मिटटी कि वजह से बांधते हो तो आप हेलमेट का इस्तमाल करो,मुँह पर कपडा बांधते हुए दिखे तो आपके खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी।
इस बीच कोचिंग संचालक को भी समझाया कि आप रजिस्टर मेन्टेन करके रखे अगर कोई बच्चा अनुपस्थित है तो आप तत्काल उनके परिवार वालो को फ़ोन करे और उनसे पूछे कि वो आये नहीं है या घर से निकल आये कोचिंग का कह कर।
अंत में जाते समय ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड क्या होता है इससे कैसे बचा जाये।
इस अभियान में महिला पोरकोष्ठ प्रभारी दीप्ति तोमर,मयंक खत्री आभा सक्सेना,कोचिंग संचालक व कोचिंग के विधार्थी मौजूद थे।
COMMENTS