शिवपुरी।शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चलाये जा रहे मजनू अभियान में आज निर्भया टीम छत्री पहुंची जहाँ उनको क...
शिवपुरी।शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चलाये जा रहे मजनू अभियान में आज निर्भया टीम छत्री पहुंची जहाँ उनको कुछ लैला-मजनू मिले जिनको टीम के द्वारा समझाइश दी गयी।लड़को ने कान पकड़ कर और उठक बैठक लगाकर माफ़ी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया और लड़कियों के माता पिता को बुला कर उनको सौंपा,और जिनके माता-पिताआ नहीं आ पाए उनको सुरक्षित अपने वाहन से घर छोड़ कर आये। और समझाइश दे कर आये कि अपने बच्चों का ध्यान रखे और पुलिस की कर्यवाही में सहयोग करने की सलाह दी।
इसमे प्रभारी सूबेदार प्रियंका घोष,कांस्टेबल मीनू गिल,कांस्टेबल रेनू निहारिया,कांस्टेबल कैलाश खेमरिया उपस्थित रहे।
COMMENTS