शिवपुरी।रेडियंट स्कूल शिवपुरी के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हम सभी छात्र स्टेनो के 2018...
शिवपुरी।रेडियंट स्कूल शिवपुरी के छात्रों ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हम सभी छात्र स्टेनो के 2018 के प्रवेशित विद्यार्थी है।परन्तु हमको किसी अन्य कॉलेज में एडमिशन दिलवा दिया गया जिसमें हमको कहा गया था कि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।वहां पर हमें जे.बी.आई.टी.आई में प्रवेश दिलवाया गया और हमारा परीक्षा केंद्र उड़ान आई.टी.आई में था जिसमे 100 शब्द प्रति मिनिट की परीक्षा में आशुलिपि परीक्षक के द्वारा बोली गयी लेकिन डिक्टेशन पूरी नहीं बोली गयी जिसमें एक पैराग्राफ नहीं बोला गया था।तो हम सभी विद्यार्थी यह चाहते है कि हमारे द्वारा लिखी गयी स्टेनो व हिंदी लिखित कॉपी द्वारा चेक करवाई जाए एवम जो डिक्टेशन बोली गयी है उसी के अनुरूप कॉपी चेक की जाए।
COMMENTS