शिवपुरी।सिटी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले कोर्ट रोड गर्ल्स स्कूल के पास नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलाई गयी जिसमे नगरपालिका व...
शिवपुरी।सिटी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले कोर्ट रोड गर्ल्स स्कूल के पास नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलाई गयी जिसमे नगरपालिका व यातायात द्वारा सभी हाथ ठेलो को वहां से हटा दिया और पुराने बस स्टैंड पहुंचा दिया लेकिन आज जब अमला निकला तो उनको एक ठेले वाला ठेले पर बेर बेचता दिखा उसको ठेला हटाने कहा तो युवक ने खुद के पेट में चाक़ू मार लिया जिससे युवक को पेट में चोट आयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर टीम पहुची जहाँ कोर्ट रोड गर्ल्स स्कूल के सामने मोनू शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी कोतवाली के पीछे बैर का ठेला लगाया हुआ मिला। जिसपर टीम ने इसे ठेला हटाने की कहा।
उसने अपने ठेले पर रखा चाकू अपने पेट मे मार लिया।जिससे युवक को चोट आई है। तत्काल पुलिस उक्त युवक को लेकर चिकित्सालय आई जहाँ युवक की हालात में सुधार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर टीम पहुची जहाँ कोर्ट रोड गर्ल्स स्कूल के सामने मोनू शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी कोतवाली के पीछे बैर का ठेला लगाया हुआ मिला। जिसपर टीम ने इसे ठेला हटाने की कहा।
उसने अपने ठेले पर रखा चाकू अपने पेट मे मार लिया।जिससे युवक को चोट आई है। तत्काल पुलिस उक्त युवक को लेकर चिकित्सालय आई जहाँ युवक की हालात में सुधार है।
COMMENTS