शिवपुरी।विधुत विभाग की इस लापरवाही से हर कोई त्रस्त है आये दिन एक न एक शिकायत मन माने बिल की आ ही रही है।ऐसा ही एक मामला लुधावली क्षेत्र ...
शिवपुरी।विधुत विभाग की इस लापरवाही से हर कोई त्रस्त है आये दिन एक न एक शिकायत मन माने बिल की आ ही रही है।ऐसा ही एक मामला लुधावली क्षेत्र का है जहाँ एक माकन में अध्यन करने वाले बच्चे रहते है।वहां पर लगा विधुत मीटर घरेलु श्रेणी का है उसके बाबजूद उसमे मन माना बिल आता है।जिसकी शिकयत कर प्रार्थी ने अपना मीटर भी बदलवा लिया उसके बाद भी उनका आंकलित खपत का बिल आ रहा है।जिसकी शिकायत ले कर कल प्रार्थी जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई,जिस पर शिवपुरी कलेक्टर ने जाँच का आश्वासन दे दिया।
COMMENTS