शिवपुरी।आज गाँधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में नगर पालिका प्रभारी सीएमओ श्री मनोज गरवाल ने गन्दी नालियों व गन्दी गलियों का निरक्षण किया।काफी...
शिवपुरी।आज गाँधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 3 में नगर पालिका प्रभारी सीएमओ श्री मनोज गरवाल ने गन्दी नालियों व गन्दी गलियों का निरक्षण किया।काफी ज्यादा गंदगी देख श्री गरवाल ने तत्काल सफाई के आदेश दिए।जिस पर वार्ड क्रमांक 3 के पूर्व पार्षद के पुत्र रिंकू भार्गव ने उनको गलिओं के बारे में बताया की लोगो के सीवर के पाइप खुले हुए है उनको बड़े पाइपों से जोड़ कर सीवर के चेम्बर में जोड़ दिया जाए जिससे सीवर की गंदगी सीधे चैम्बर में जाएगी और यहाँ सफाई रहेगी।इससे पहले प्रभारी सीएमओ श्री गरवाल जवाहर गंज न्यू ब्लॉक भी गए थे निरिक्षण करने।
निरिक्षण के दौरान प्रभारी सीएमओ श्री मनोज गरवाल,रिंकू भार्गव पूर्व पार्षद पुत्र,अजित ठाकुर,मंगल सेंगर,अंकित सेंगर शामिल थे।
निरिक्षण के दौरान प्रभारी सीएमओ श्री मनोज गरवाल,रिंकू भार्गव पूर्व पार्षद पुत्र,अजित ठाकुर,मंगल सेंगर,अंकित सेंगर शामिल थे।
COMMENTS