शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुंडा एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिय...
शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुंडा एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र कवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामौरकलां को जरिये मुखबिर सूचना मिली की बिजरावन व नयागांव के बीच कोई बाहरी बदमाश अवैध हथियार लिए कोई वारदात करने की नीयत से खड़ा है, सूचना की तस्दीक हेतु मय फ़ोर्स दविश दी गई, तो रोड पर खड़ा एक लड़का पुलिस को देखकर खेतों में भागा जिसे पीछा कर पकड़ा गया उसने अपना नाम प्रहलाद सिंह उर्फ विश्णु पाल सिंह बुंदेला पुत्र अर्जुन सिंह बुंदेला उम्र 32 वर्ष निवासी गाव छिपाई थाना जखोरा जिला ललितपुर UP का रहनेवाला बताया उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर की लोडेड़ जिसकी मैगजीन में 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर के बरामद हुए। आरोपी की जानकारी ली गयी तो आरोपी थाना जखोरा ललितपुर UP का हिस्ट्रीशीटर होना पाया गया तथा आरोपी पर उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के कई थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट , व आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराध कायम है आरोपी जिला निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर के अपराध क्रमांक 419/19 धारा 302,120B IPC में फरार है तथा पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान,ASI कल्याण सिंह, HC रवि माँझी,आर जितेंद्र जाट, ओमप्रकाश राठोर, फ़िरोज खान, चंद्रभान, मोहित शर्मा, की अहम भूमिका रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान,ASI कल्याण सिंह, HC रवि माँझी,आर जितेंद्र जाट, ओमप्रकाश राठोर, फ़िरोज खान, चंद्रभान, मोहित शर्मा, की अहम भूमिका रही है ।
COMMENTS