शिवपुरी शहर के लिए वडे ही गर्व कि बात है कि शिवपुरी के राजेश झा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वेब सीरीज ब्लैकपोज़ अब विश्व के सबसे बड़े डिजीटल ...
शिवपुरी शहर के लिए वडे ही गर्व कि बात है कि शिवपुरी के राजेश झा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वेब सीरीज ब्लैकपोज़ अब विश्व के सबसे बड़े डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है जिसकी रिलीजिंग बॉलीवुड कि सबसे बड़ी कंपनी शेमारू द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है जिसे दर्शक एयरटेल एक्सस्ट्रीम, वोडाफोन टीवी, आईडिया टीवी, जिओ सिनेमा, ऐमज़ॉन प्राइम व ऐसे ही विश्व के कई टॉप डिजीटल ऍप्लिकेशन्स पर देख सकते है
जो फरवरी माह के आखरी सप्ताह मैं रिलीज़ होगी !
वेव सीरीज ब्लैकपोज़ का निर्माण शिवपुरी के ही राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा किया गया है एबं निर्देशन शिवपुरी के ही अर्जुन दुबे द्वारा किया गया है राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा इससे पहले भी कई शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है जिन्हे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने खूब देखा एबं सराहा है वेब सीरीज ब्लैकपोज़ के अभिनय मैं शालू गोस्वामी, रौनक परिहार, पालकेश चतुर्वेदी, मयंक खत्री(अरोरा), आर्यन दुबे, अतुल गौड़, दीपक सोनी, मृदुल शर्मा, गौरव शर्मा, प्रशांत रजक, इरफ़ान कुरैशी, राशिद, रोज़ खान (जयपुर), रौशनी गुप्ता, आदि है।
जो फरवरी माह के आखरी सप्ताह मैं रिलीज़ होगी !
वेव सीरीज ब्लैकपोज़ का निर्माण शिवपुरी के ही राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा किया गया है एबं निर्देशन शिवपुरी के ही अर्जुन दुबे द्वारा किया गया है राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा इससे पहले भी कई शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है जिन्हे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने खूब देखा एबं सराहा है वेब सीरीज ब्लैकपोज़ के अभिनय मैं शालू गोस्वामी, रौनक परिहार, पालकेश चतुर्वेदी, मयंक खत्री(अरोरा), आर्यन दुबे, अतुल गौड़, दीपक सोनी, मृदुल शर्मा, गौरव शर्मा, प्रशांत रजक, इरफ़ान कुरैशी, राशिद, रोज़ खान (जयपुर), रौशनी गुप्ता, आदि है।
COMMENTS