खबर शिवपुरी शहर के फतेहपुर से आ रही हैं जहाँ हाल ही में अभी अभी शिवपुरी शहर के नामी ग्रामी स्कूल गीता पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक mp 33...
खबर शिवपुरी शहर के फतेहपुर से आ रही हैं जहाँ हाल ही में अभी अभी शिवपुरी शहर के नामी ग्रामी स्कूल गीता पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक mp 33 p 0429 ने बड़ी लापरवाही के चलते मासूम बालक को टक्कर मार दी बस ड्राइवर मौके से फरार , शहर की सड़कों पर स्कूल बस ड्राइवर बेलगाम हो गए हैं यह कोई नई बात नहीं है एक माह भी नही हो पाता है जब तक कोई न कोई स्कूल बस का हादसा सामने आ जाता है।
शिवपुरी की सड़कों पर मौत की तरह घूम रहे गीता पब्लिक स्कूल बस ने रोड किनारे खड़े छात्र को टक्कर मारकर स्कूल बस ड्राइवर बस छोड़ भाग खड़ा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसान जाटव जिसकी उम्र लगभग 4 से पाँच साल होगी अपने घर से निकल रहा था तभी गीता पब्लिक स्कूल की छात्रों से भरी बस को ड्राइवर द्वारा लापरवाही से चलाते हुये वालक को टक्कर मार दी हादसे में वालक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय मैं भर्ती कराया गया हाल स्थति में मासूम की हालात नाजुक बताई जा रही है ओर बच्चा अभी बेहोसी की हालत मैं है मासूम के कान में से रक्त का रिसाव भी हुआ था हाल अभी उपचार जारी हैइससे पहले भी गीता पब्लिक स्कूल की बसों की लापरवाही सामने आई है आये दिन ये स्कूल सुर्खियों मैं रहता हैं।
COMMENTS