शिवपुरी।जैसा की कुछ समय पूर्व भी हमारे द्वारा मजनुओं को सूचित किया गया था कि शहर में सक्रीय हो गयी है निर्भया टीम लेकिन फिर भी कोई नहीं नह...

शिवपुरी।जैसा की कुछ समय पूर्व भी हमारे द्वारा मजनुओं को सूचित किया गया था कि शहर में सक्रीय हो गयी है निर्भया टीम लेकिन फिर भी कोई नहीं नहीं समझा ऐसा ही आज देखने को मिला जब रोजाना गश्त के दौरान निर्भया कि टीम छत्री परिसर में गयी तो वहां कुछ लैला-मजनू नज़र आये जब उन्होंने निर्भया टीम को देखा तो वह वहां से भागने लगे जिस पर निर्भया टीम ने उनको पकड़ लिया।जिस पर टीम के द्वारा उनसे माफ़ी मंगवाई समझाइश दे कर माफीनामा लिखवा कर उनके परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया।
इस कार्यवाही में सूबेदार प्रियंका घोष,आरक्षक मीनू गिल मौजूद थी।
COMMENTS