मनपुरा- जहां लोग अपने माता पिता एवं परिवार में बड़े-बड़े मृत्यु भोज ओं का आयोजन कर रहे हैं वहीं अखिल भारतीय महात्मा फुले समिता परिषद शि...
मनपुरा- जहां लोग अपने माता पिता एवं परिवार में बड़े-बड़े मृत्यु भोज ओं का आयोजन कर रहे हैं वहीं अखिल भारतीय महात्मा फुले समिता परिषद शिवपुरी द्वारा कुशवाहा फार्म हाउस पर स्वा छोटेलाल कुशवाह जी स्थापित प्रतिमा पर दिनांक 01/03/2020 को श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों मैं मृत्यु भोज बाल विवाह बेटी बचाओ पर्यावरण स्वच्छता शिक्षा पर वक्ताओं द्वारा विचार रखे जाएंगे जानकारी देते हुए महात्मा फुले समता सचिव युवा नेता मृत्युंजय कुशवाह द्वारा बताया गया है कि इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे जिसमें कैलाश नारायण कुशवाह रामगोपाल कुशवाहा उषा लोधी सुनील लोधी जगदीश केवट लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अजय चौरसिया जुली केवट भारती लोधी सुनील झा अखिलेश प्रजापति देवेंद्र झा भगवानदास महते रमेश जाटव अनवर खान सत्येंद्र केवट रियाज खान वीरेंद्र केवट आदि लोगों ने उपस्थित होने की अपील की है
रिपोर्टर-भारती परमार
रिपोर्टर-भारती परमार
COMMENTS