शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्...
शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना छर्च पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी के थाना छर्च, पोहरी, गोवर्धन, बैराड़, गोपालपुर एवं श्योपुर जिले के थाना सेसईपुरा एवं राजस्थान के थाना शाहबाद कस्बा और केलवाड़ा के संबंधित सर्कल के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के मध्य बॉर्डर मीटिंग संपन्न हुई बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने मिलकर आगामी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान निर्भीक मतदान के लिए भी अधिकारियों ने चर्चा की। सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों एवं व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखने, अपराधियों पर नकेल कसने, अवैध हथियारों की बरामदगी, वारंट तामिली के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार समन्वय एवं संपर्क के लिए तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों के मध्य विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को मिलती रहे इसके लिए वॉट्सएप पर एक बॉर्डर कॉर्डिनेशन ग्रुप बनाया गया, इस ग्रुप में सीमावर्ती सभी जिलों के कलेक्टर एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित, पुलिस अधिकारी, एवं थाना प्रभारी जोड़े जाएंगे ताकि आपराधिक गतिविधियों एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधियों के बारे में लगातार सूचनाओं और जानकारी का आदान प्रदान हो सके।
उक्त बैठक में एसडीओपी पोहरी श्री राकेश व्यास डीएसपी, शाहबाद श्री कजोड़ मल, थाना प्रभारी शाहबाद निरीक्षक हरिप्रसाद, थाना प्रभारी कस्बा उपनिरीक्षक राजपाल सिंह,थाना प्रभारी केलवाड़ा नंदसिंह राजावत, थाना प्रभारी करहाल उप निरीक्षक राजेश शर्मा, थाना प्रभारी सेसईपुरा उपनिरीक्षक सोनपाल तोमर, थाना प्रभारी पोहरी उप निरीक्षक योगेंद्र सेंगर, थाना प्रभारी बैराड़ उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी गोवर्धन सुरेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी गोपालपुर महेंद्र सिंह सेंधव, थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
COMMENTS