शिवपुरी।आज शिवपुरी की जानी मानी-मानी कोचिंग क्लास इंस्पायर अकादमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे शिवपुरी के अति.पुलिस अधीक्...
शिवपुरी।आज शिवपुरी की जानी मानी-मानी कोचिंग क्लास इंस्पायर अकादमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे शिवपुरी के अति.पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर मुख्य अथिति रहे ।सबसे पहले तो वहां मौजूद बच्चों ने उनका स्वागत किया फिर कोचिंग संचालक ने पुष्प दे कर उनका स्वागत किया।इसके बाद श्री कंवर ने बच्चो को मोटीवेट किया उनको बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटी सी कोचिंग क्लास से पढ़ाई कि है।एक समय पर उनके लिए सिर्फ पढ़ाई ही सब कुछ था।वो दिन के 24 घंटे में से 18 घंटे पढ़ाई को देते थे ।उस समय में उनको कुछ भी अच्छा नहीं लगता था पढ़ाई के अलावा ।उनसे प्रेरित हो कर बच्चो ने भी कई प्रकार के सवाल किये ।
अंत में कोचिंग के स्टाफ व कोचिंग के बच्चो ने अति पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर का केक काट के जन्मदिन मनाया।
आज इस सेमिनार में अति पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर के साथ महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर,निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया,सूबेदार प्रियंका घोष,आरक्षक पूनम गिल,आरक्षक वैजन्ती मौर्य इनके साथ कोचिंग स्टाफ में श्री राजीव यादव,श्री शैलेन्द्र यादव,श्री सौरभ चतुर्वेदी,श्री मति पूनम संधू के साथ करीब एक सेंकडा बच्चे मौजूद रहे।
COMMENTS