मनपुरा- ज्योति राव फुले समता परिषद एवं विकास नवयुवक समिति मनपुरा द्वारा कुशवाहा फार्म हाउस मनपुरा पर श्रद्धेय छोटे लाल कुशवाहा की तृत...
मनपुरा- ज्योति राव फुले समता परिषद एवं विकास नवयुवक समिति मनपुरा द्वारा कुशवाहा फार्म हाउस मनपुरा पर श्रद्धेय छोटे लाल कुशवाहा की तृतीय स्मृति पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्टी का आयोजन रखा गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिकों के अलावा क्षेत्र के वृद्ध जीबी लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर मृत्यु भोज बाल विवाह बेटी बचाओ पर्यावरण अंधविश्वास स्वच्छता पर उपस्थित लोगों द्वारा प्रकाश डाला गया इस अवसर पर भगवती श्रीवास्तव द्वारा कहा गया है कि स्व श्री छोटेलाल कुशवाहा का परिवार पर्यावरण के क्षेत्र में जाना जाता है इनके पिता के चाचा के नाम चिमन बगीचा जिले भर में विख्यात था उसी समय से आज तक पर्यावरण के क्षेत्र में उनके परिवार के लोग काम करते आ रहे हैं और मृत्यु भोज भी उनने अपनी माता के निधन पर नहीं किया जिस परिणाम आज उनके परिवार में मृत्यु भोज बंद है श्री प्रमोद गुप्ता C. A. C द्वारा कहा गया है जो कदम आज उनकी स्मृति में उठाया गया है चाहे मृत्यु भोज हो या बेटी बचाओ दहेज प्रथा शिक्षा आने वाली पीढ़ी को इस पर चिंतन करने की जरूरत है महेश परिहार द्वारा भी कहा गया है हम लोगों को इस प्रकार की प्रथाओं को रोकना है नहीं तो आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा श्री प्रागी लाल गुप्ता जगदीश केवट डीएस चौहान एडवोकेट मुलायम सिंह परिहार जनपद सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता विवेक मिश्रा जगदीश चौरसिया रमेश कुशवाहा आदि लोगों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन उषा राजपूत विधायक प्रतिनिधि ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह लोधी सरपंच भगवान सिंह परमार अशोक कुमार गुप्ता शफी मोहम्मद कुरैशी कालूराम कुशवाहा मृत्युंजय कुशवाहा सुनील कुमार राजपूत श्रीमती अनुराधा दुबे शशिकांत चौरसिया मोहसिन खान गोलू परिहार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- भारती परमार
COMMENTS