कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की डीन श्रीमती इला गुजरिया, आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ बर्म...
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की डीन श्रीमती इला गुजरिया, आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ बर्मा और सिविल सर्जन के साथ बैठक रखी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आइसोलेशन वार्ड में सभी व्यवस्थाएं ठीक होना चाहिए। वहां भर्ती मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का खाना दिया जाए। इसके लिए एक डाइट प्लान तैयार रखें। साथ ही वार्ड को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए।
उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखें। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए की आइसोलेशन वार्ड के आने एवं जाने वाले गेट पर फ्लेक्स लगाएं। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया की मरीजों को गुणवत्ता युक्त खाना दिया जा रहा है साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है।
COMMENTS