शिवपुरी।शहर में लगातार 4 दिन से अतिक्रमण विरोधी मुहीम चल रही है जो की गुना बाईपास से शुरू हो कर आज ग्वालियर बाईपास पर समाप्त हुई इस बीच स...
शिवपुरी।शहर में लगातार 4 दिन से अतिक्रमण विरोधी मुहीम चल रही है जो की गुना बाईपास से शुरू हो कर आज ग्वालियर बाईपास पर समाप्त हुई इस बीच सेंकडो घर मिले जिन्होंने अतिक्रमण किया गया था उन जगहों को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इसी बीच आज जब अमला ग्वालियर बाईपास पंहुचा तो वहां मौजूद कुशवाह के ढाबे पर पहुंचे तो ढाबे के मालिक महेंद्र सिंह कुशवाह ने निजी जगह होनी बताई और उसके कागज भी दिखाए पर किसी ने ना सुनी इस पर उन्होंने शिवपुरी एसडीएम व यातयात प्रभारी पर आरोप लगते हुए कहा की मैंने उनको जब अपनी किताब दिखाई तो उन्होंने मेरी किताब फेंक दी और मुझे वहां से हटते हुए बोले की तोड़ दो इसे।
बॉक्स-
जब हमारे द्वारा इस मामले की पूर्ण जानकारी लेने के लिए शिवपुरी एसडीएम व यातायात प्रभारी को फ़ोन किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया।
बॉक्स-
जब हमारे द्वारा इस मामले की पूर्ण जानकारी लेने के लिए शिवपुरी एसडीएम व यातायात प्रभारी को फ़ोन किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया।
COMMENTS