शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 28 जनवरी 2020 से ...
शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 28 जनवरी 2020 से निरंतर संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र, शिवपुरी श्री एन एन श्रीवास्तव, श्री अजय तिवारी, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र,डायरेक्टर, स्मार्ट सॉल्यूशन एंड सर्विस,श्री राजेंद्र डंगवाल,जिला प्रभारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, डॉ यू सी गुप्ता,योजना के महाविद्यालय प्रभारी मुनेश कुमार एवं राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो पुनीत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिए गए अपने उद्बोधन में विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से संबंधित संचालित गतिविधियों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकें इस हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट बना दी गई है।श्री एन एन एन श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर शिवपुरी जिले में नए युवा उद्यमी आगे बढ़ रहे हैं। आपने भी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्मार्ट सॉल्यूशन एंड सर्विस के डायरेक्टर श्री राजेंद्र डंगवाल ने प्रशिक्षण के दौरान दिए प्रशिक्षण से संबंधित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तर के माध्यम से फीडबैक लिया। डॉ यू सी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के माध्यम से सहायता लेकर नए उद्यम शुरू करने हेतु प्रेरित किया। आपने बताया कि जिन सफल छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिए गए हैं उनको जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के माध्यम से दिए जाने वाले लोन में प्राथमिकता दी जाएगी।योजना के महाविद्यालय प्रभारी मुनेश कुमार सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र ने उपस्थित समस्त अतिथियों,छात्र-छात्राओं महाविद्यालय के स्टाफ एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया। गत दिवस को स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए श्री अजय तिवारी सहायक प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र, शिवपुरी को आमंत्रित किया गया था। अपने भाषण में श्री तिवारी ने युवा सफल उद्यमी कैसे बन सकते हैं तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार संबंधी योजनाओं के तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डाला।
COMMENTS