शिवपुरी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले के सभी अनुविभागों के...
शिवपुरी। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले के सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारियों को इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किया है।
उक्त सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में मेडिकल सर्विलेंस टीम बनाकर प्रोपर सर्विलेंस करायेंगी और संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाईन सेंटर में पहुंचाएगी। लाॅक डाॅउन के समय आमजन को घर से बाहर निकलने से रोकना एवं सोशल डिस्टेंसिंग इन्फोर्स करेंगी। जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगी। गरीब परिवारों को भोजन पानी की व्यवस्था कराएगी। समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन करेंगी।
COMMENTS