कोलारस-कोलारस अुनविभागीय क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी पर रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल पहुंचे जहां पर उन्हें बेटी की पेटी,...
कोलारस-कोलारस अुनविभागीय क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी पर रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल पहुंचे जहां पर उन्हें बेटी की पेटी, गौमाता संजीवनी पेटी, अन्नदाता आकास्मिक पेटी का शुभारंभ रुपए डालकर किया। यह पहल चौकी प्रभारी मनीष चौहान द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सर्वप्रथम पेटी में रुपए डाले जिसके बाद चौकी प्रभारी मनीष चौहान ने भी पैसे डाल कर शुभारम्भ किया। जिसके बाद समस्त पुलिस स्टाफ ने भी अपना अपना योगदान देने की बात कही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, कोलारस टीआई सतीश चौहान एवं लुकवासा चौकी प्रभारी मनीष चौहान एवं समस्त लुकवासा चौकी स्टाप मौजूद रहा। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा यह चौकी प्रभारी मनीष चौहान की बहुत अच्छी पहल है। आशा करते हैं। कि हर थाने और चौकी पर भी यह पहल चलाई जाए। हर तरफ से जो भी समस्या इन चीजों पर आएगी। उनकी मदद के लिये यह पहल चलाई गई है। पहली बार लुकवासा में पुलिस द्वारा अच्छी पहल का मैसेज। तीन पेटी बनाई गई है। जिसमे 1 बेटी की पेटी, 2 गौमाता संजीवनी पेटी 3 अन्नदाता आकास्मिक पेटी के रूप में एक पहल की गई है। जिसे जिले के सभी थानों में चलाने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गई।
COMMENTS