सुरक्षा सप्ताह के अगले क्रम में आज 3 मार्च 2020 को बालिका छात्रावास बदरवास में छात्राओं के बीच जाकर कंप्यूटर से संबंधित ट्रेनिंग...
सुरक्षा सप्ताह के अगले क्रम में आज 3 मार्च 2020 को बालिका छात्रावास बदरवास में छात्राओं के बीच जाकर कंप्यूटर से संबंधित ट्रेनिंग दी गई इसमें होने वाले सभी साइबर क्राइम से संबंधित चर्चा छात्राओं के बीच की गई कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की भी सामान्य जानकारी छात्राओं को सोनम डेहरिया VT और निर्मला शर्मा शिक्षक के द्वारा दी गई। प्रोग्राम को रोचक बनाने के लिए छात्राओं से प्रश्न उत्तरी भी की गई ।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज जेसीआई के बैनर तले हमारी जैसी मेंबर जैसी रिजवाना खान के द्वारा कंप्यूटर सिस्टम का प्रदाय उनके द्वारा गत 1 वर्ष के सर्वे के उपरांत जरूरतमंद और सीखने के इच्छुक छात्र को किया गया यह सभी कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हुआ और सभी ने वहां उपस्थित हमारे दोनों ट्रेनर निर्मला शर्मा औऱ सोनम डेहरिया का सभी ने धन्यवाद व्यक्त किया और हॉस्टल वार्डन अनीता मैम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर नीलम शिवहरे द्वारा आभार व्यक्त किया किया गया।
इस दौरान जेसीआई संस्था की अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे के साथ आशु अग्रवाल,नीलम शिवहरे, अंजू अग्रवाल, रानी गोयल,सुधा गुप्ता,संध्या अग्रवाल,कुसुमलता राठौर,स्मिता सिंघल,तनूजा गर्ग,भारती सोनी,रिजवाना खान,नंदा खंडेलवाल,भारती जैन,संजना जैन,राजकुमारी जैन,कमलेश सक्सेना,सविता अग्रवाल,वविता शिवहरे,संध्या मित्तल,निशा गोयल,रश्मि गोयल,वर्षा राजे उपस्थित रहे।
COMMENTS