शिवपुरी।देखा जाए तो इस महामारी में सभी जगह के पुलिस विभाग लगातार अपने कामो की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में आ रहा है।और इस महामारी के चलते ...
शिवपुरी।देखा जाए तो इस महामारी में सभी जगह के पुलिस विभाग लगातार अपने कामो की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में आ रहा है।और इस महामारी के चलते लोगो ने एक दूसरे से दूरियां बना ली है हर जगह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।घरो में भी लोग आपस में दूरियां बना रहे है।पर जो चेहरा पुलिस का देखने को मिला उसने सभी का दिल जीत लिया।तो हम बात कर रहे है शिवपुरी यातायात सूबेदार श्री भानु प्रताप सिंह सिकरवार की जो इस वक़्त अपने कार्यो से लगातार सुर्ख़ियों में चल रहे है और आज तो उन्होंने एक मानवता की बहुत अच्छी मिसाल पेश की रोड पर बैठे एक गरीब व्यक्ति को सिर्फ खाना ही नहीं दिया बल्कि अपने हाथ से उस गरीब व्यक्ति को खाना खिला कर मानवता पेश की और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया।कलमतक शिवपुरी भी सूबेदार श्री भानु प्रताप सिंह सिकरवार को दिल से सलाम करता है।
COMMENTS