शिवपुरी।आज भोपाल डायल 100 कण्ट्रोल रूम में एक इवेंट प्राप्त हुआ जिस पर कॉलर शिवकुमार पुत्र देवीदीन कुशवाह निवासी इलहाबाद को सुचना दी क...
शिवपुरी।आज भोपाल डायल 100 कण्ट्रोल रूम में एक इवेंट प्राप्त हुआ जिस पर कॉलर शिवकुमार पुत्र देवीदीन कुशवाह निवासी इलहाबाद को सुचना दी कि हम कुछ लोग गुजरात से पैदल आ रहे है हमे कानपुर बांदा जाना है और हम बहुत भूखे है जिस पर एफआरबी 15 के स्टाफ में सैनिक 57 अशोक पाठक व पाइलट जुगल किशोर तिवारी ने कॉलर से बात कि और उनकी समस्या सुनी जिस पर मौके पर पहुँच कर जनप्रतिनिधियों कि मदद से उनके खाने पीने कि व्यवस्था करवाई और उन जरूरतमंद लोगो को भोजन कराया और डॉक्टर को वहां बुला कर उन सभी का चेकउप कराया और उनको कानपुर भेजने की व्यवस्था कराई।
COMMENTS