शिवपुरी।मामला अमोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सजोर का है जहा एक युवक ने फांसी लगा कर आत्मा हत्या कर ली,आत्मा हत्या करने से...
शिवपुरी।मामला अमोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सजोर का है जहा एक युवक ने फांसी लगा कर आत्मा हत्या कर ली,आत्मा हत्या करने से पहले उस युवक ने एक नोट लिखा और एक वीडियो भी बनाया और उस नोट में आत्मा हत्या का कारण बताया।
युवक ने नोट में ये लिखा-
मैं विकास शर्मा आत्मा हत्या कर रहा हूँ,मेरी आत्मा हत्या करने का कारण मनोज कोली,प्रियंका कोली व तारावती कोली है।जब में जल चढ़ाने गया तो तारावती कोली व प्रियंका कोली हेण्डपम्प पर पानी भर रही थी।जब मैं अपना लोटा भरने गया तो वो मुझे देख कर धीरे धीरे चिढ़ाने लगी।जब उनका मन भर गया तो मैंने अपने लोटे को धोया तो थोड़ा पानी उनके बर्तन पर चला गया।तो वो दोनों मुझे गाली देने लगी और मनोज कोली भी पानी भरने आ गया और वह भी मुझे गाली देने लगा।मैंने कहा गाली मत दो मैं तुम्हारे बर्तन साफ़ कर देता हु।लेकिन मनोज ने मुझे धक्का दे दिया,तारावती कोली और प्रियंका कोली ने मुझे मेरे बाल पकड़ कर उठाया और मुझे चांटे मारे।और मनोज ने मेरे जल के लोटे में पेशाब कर दी।प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मुझे पकड़ा और मनोज कोली ने मेरे मुँह में पेशाब डाली।मनोज कोली प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मुझे मारा और मेरे मुँह में पेशाब डाल कर मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर किया,इन तीनो की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ।पापा मम्मी मुझे माफ़ कर देना मैं आपको बिना बताये आत्महत्या कर रहा हूँ,मनोज कोली प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मेरे मुँह में पेशाब डाल कर अपवित्र कर दिया।
युवक ने नोट में ये लिखा-
मैं विकास शर्मा आत्मा हत्या कर रहा हूँ,मेरी आत्मा हत्या करने का कारण मनोज कोली,प्रियंका कोली व तारावती कोली है।जब में जल चढ़ाने गया तो तारावती कोली व प्रियंका कोली हेण्डपम्प पर पानी भर रही थी।जब मैं अपना लोटा भरने गया तो वो मुझे देख कर धीरे धीरे चिढ़ाने लगी।जब उनका मन भर गया तो मैंने अपने लोटे को धोया तो थोड़ा पानी उनके बर्तन पर चला गया।तो वो दोनों मुझे गाली देने लगी और मनोज कोली भी पानी भरने आ गया और वह भी मुझे गाली देने लगा।मैंने कहा गाली मत दो मैं तुम्हारे बर्तन साफ़ कर देता हु।लेकिन मनोज ने मुझे धक्का दे दिया,तारावती कोली और प्रियंका कोली ने मुझे मेरे बाल पकड़ कर उठाया और मुझे चांटे मारे।और मनोज ने मेरे जल के लोटे में पेशाब कर दी।प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मुझे पकड़ा और मनोज कोली ने मेरे मुँह में पेशाब डाली।मनोज कोली प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मुझे मारा और मेरे मुँह में पेशाब डाल कर मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर किया,इन तीनो की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ।पापा मम्मी मुझे माफ़ कर देना मैं आपको बिना बताये आत्महत्या कर रहा हूँ,मनोज कोली प्रियंका कोली और तारावती कोली ने मेरे मुँह में पेशाब डाल कर अपवित्र कर दिया।
ये है नोट-
COMMENTS