दतिया : रेलवे स्टेशन परिसर दतिया पर ईसीसी सोसाइटी रेलवे के डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता द्वारा रेलवे स्टाफ,आर पी एफ एवं जीआरपी,पत्...
दतिया : रेलवे स्टेशन परिसर दतिया पर ईसीसी सोसाइटी रेलवे के डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता द्वारा रेलवे स्टाफ,आर पी एफ एवं जीआरपी,पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अनूप यादव ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के सीटीआई श्री पीएन सोनी मौजूद थे एवं अतिथि आरपीएफ थाना प्रभारी यूके कौशिक,जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह दाँगी, पीडब्ल्यूआई बी.एस.राजपूत सहित रेलवे स्टेशन दतिया के समस्त स्टाफ का सम्मान तथा पत्रकार गण सतीश उदैनिया, ,दिनारा से केके पत्रकार,सेवढ़ा से रामशंकर नगरिया,भरत पाल एवं समाजसेवी डॉ रूपेश श्रीवास्तव प्रांतीय संयोजक भारत विकास परिषद का सम्मान किया गया कार्यक्रम में थाना स्टाफ उदय नारायण शर्मा,कृष्ण अवतार शर्मा,हरिकिशन यादव,रामहेत गुर्जर,अच्छे लाल कौरव तथा समाजसेवी चन्द्रेश गुप्ता,विशाल चौहान,दीपू नाहर,संजय श्रीवास्तव,पुष्पेंद्र नागिल,मनोज पाठक,राजू उदैनिया,गणेश तिवारी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ रूपेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा आभार प्रकट डेलीगेट श्री पुनीत गुप्ता द्वारा किया गया ।
COMMENTS