शिवपुरी।लॉक डाउन को मध्यनज़र रखते हुए हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले कोरोना वररियर्स के सम्मान ले लिए ओमकार...
शिवपुरी।लॉक डाउन को मध्यनज़र रखते हुए हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले कोरोना वररियर्स के सम्मान ले लिए ओमकार इवेंट एंड सर्विसेस द्वारा ड्राइंग व पेंटिंग कम्पटीशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है।भाग लेने का सुनहरा अवसर है।
प्रतिभागी कोरोना वॉरियर्स के योगदान कोरोना का प्रकृति पर प्रभाव,कोरोना से बचाव आदि।इन विषयों पर ड्राइंग या पैंटिंग बना कर आप उनका सम्मान बड़ा सकते हो साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हो।
इतना ही नहीं आप में से जिसकी भी पेंटिंग या ड्राइंग चयन होगी उसकी प्रदर्शनी लगायी जाएगी।जिसमे निर्णायक मंडल के रूप में शहर के प्रशासनिक अधिकारी,पत्रकार,सामाजिक व राजनैतिक व्यक्तियों की टीम द्वारा टॉप 20 पेंटिंग का चयन कर आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जायेगा।साथ में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी कोरोना वररियर्स के सम्मान में पेंटिंग या ड्राइंग बना कर 6262635050 इस नंबर पर व्हाट्सप्प पर 10 जून से पहले भेज सकते हो।जल्दी करो समय सिमित है।
COMMENTS