शिवपुरी।आज माधव चौक पर स्थित सहायता केंद्र में जे सी आई डाइनेमिक शिवपुरी संस्था की महिलाओ ने वहां मौजूद कोरोना योद्धाओ का पुष्प ...
शिवपुरी।आज माधव चौक पर स्थित सहायता केंद्र में जे सी आई डाइनेमिक शिवपुरी संस्था की महिलाओ ने वहां मौजूद कोरोना योद्धाओ का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
जेसीआई डाइनेमिक शिवपुरी संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुषमा पांडेय ने बताया कि आज कोरोना योध्या अपनी जान कि परवाह न करते हुए हमारी सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहे है चाहे पुलिस हो डॉक्टर हो सफाई कर्मी हो पत्रकार हो सभी लोग अपना कर्तव्य निभा रहे है इसलिए आज सहयता केंद्र माधव चौक पर जा कर हमारे द्वारा इन कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया जिसमे ऊनि.भावना राठौर,आर,अंजलि,आर मनोज,आर.जीतेन्द्र आर.विकास और पत्रकार मयंक मौजूद थे इन सबका सम्मान किया गया।।
COMMENTS