(यूट्यूब पर पहला एपिसोड हुआ रिलीज़) ग्वालियर | साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के मित्र और ग्वालियर क...
(यूट्यूब पर पहला एपिसोड हुआ रिलीज़)
ग्वालियर | साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के मित्र और ग्वालियर के वरिष्ठ साहित्यकार शैवाल सत्यार्थी जी की आत्मकथा पर सीरीज़ का प्रसारण रविवार शाम 6 बजे यूट्यूब चैनल- "आर्टिस्ट्स- द थ्री ए. एम. क्लब" पर हुआ, इस सीरीज़ का एक मिनिट का टीज़र शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था | पहले एपिसोड में शैवाल सत्यार्थी जी के जन्म, बचपन, राजनीति, आंदोलन और उनकी अभिनय के प्रति दीवानगी के बारे में बताया गया | इस सीरीज़ का नाम "कहानी शैवाल की" है | यह सीरीज़ शहर के युवा कवि शिवम सिंह सिसौदिया होस्ट कर रहे हैं | चर्चा के दौरान शिवम सिंह सिसौदिया ने बताया कि यह आत्मकथा सीरीज़ शैवाल सत्यार्थी जी के बचपन से लेकर अब तक के सफर और रोचक पहलुओं से दर्शकों को रूबरू करवायेगी | यह सीरीज़ ग्वालियर शहर और साहित्य जगत से जुड़े लोगों को बहुत पसंद आयेगी | सीरीज़ में सत्यार्थी जी के जीवन के राजनीति, साहित्य, आंदोलन तथा अभिनय आदि पहलुओं को भी छुआ जायेगा | गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महाकवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी से शैवाल सत्यार्थी जी के खास संबंध रहे हैं | जहाँ अटल जी शैवाल सत्यार्थी जी के पड़ोसी और बचपन के मित्र रहे हैं तो वहीं बच्चन जी शैवाल जी को अपना धर्मपुत्र मानते थे | वर्तमान समय में सत्यार्थी जी सनातन धर्म मंदिर स्थित राधा कुटीर में साहित्य संसद की गोष्ठी का आयोजन और संचालन करते हैं और यह क्रम वर्षों से चल रहा है |
COMMENTS