शिवपुरी।कोरोना को ले कर इस वक़्त शहर में सबसे बड़ी और दुःखत खबर आ रही है,कल आये कोरोना पॉजिटिव के परिवार के सभी लोगो की रिपोर्ट ने...
शिवपुरी।कोरोना को ले कर इस वक़्त शहर में सबसे बड़ी और दुःखत खबर आ रही है,कल आये कोरोना पॉजिटिव के परिवार के सभी लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।जिसमे एक एक साल के दो बच्चे भी शामिल है।
जैसा की कल एक पीएचई कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी थी जो की कमलागंज निवासी है।जिस पर बताया गया था जी जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटव पाया गया है उसकी तबियत काफी दिन से ख़राब चल रही थी,जिसमे उसे बुखार और गले में दर्द हो रहा था जिस वजह से व्यक्ति अस्पताल पहुंचा वह उसकी जाँच करने के बाद डॉक्टर द्वारा उसे कोरोना जाँच करवाने का कहा।जाँच करने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।पूछताछ करने पर पता चला की उक्त व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है,वह 3 माह से कही नहीं गया,जिससे प्रशासन भी टेंशन में आ गया।जब जाँच हुई तो पता चला की उक्त व्यक्ति की विवाहित बेटी 12 जून को भोपाल से आयी थी।
प्रशासन ने आगे ऐतियात बरतते हुए इस कारोना पॉजीटिव मरीज के परिवार के 7 लोगो के कोविड 19 की जांच के सैंपल लिए। आज इन सभी की रिर्पोट आई हैं इस परिवार के 6 लोग पॉजिटिव हैं और एक सदस्य निगेटिव आया हैं।
जानकारी मिल रही हैं कि इस कोरोना पॉजीटिव पीएचई कर्मचारी की पत्नि,बेटी जो भोपाल से लोटी हैं। इस बेटी का 1 साल का बेटा। कर्मचारी का बेटा और बहू ओैर 1 वर्षीय नाती पॉजीटिव निकला है। कोरोना पॉजीटिव पीएचई कर्मचारी का बेटा बदरवास में पोस्ट आफिस का कर्मचारी हैं।
इस पूरे मामले सबसे बडी महत्वपूर्ण बात यह है कि लापरवाही के कारण पूरा परिवार पाजिटिव हुआ हैं। इनकी बेटी भोपाल से आई थी लेकिन इस परिवार ने उसकी जांच नही कराई। इस कारण यह पूरा परिवार पॉजीटिव हुआ हैं। अब जिले में 32 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं।
जैसा की कल एक पीएचई कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी थी जो की कमलागंज निवासी है।जिस पर बताया गया था जी जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटव पाया गया है उसकी तबियत काफी दिन से ख़राब चल रही थी,जिसमे उसे बुखार और गले में दर्द हो रहा था जिस वजह से व्यक्ति अस्पताल पहुंचा वह उसकी जाँच करने के बाद डॉक्टर द्वारा उसे कोरोना जाँच करवाने का कहा।जाँच करने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।पूछताछ करने पर पता चला की उक्त व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है,वह 3 माह से कही नहीं गया,जिससे प्रशासन भी टेंशन में आ गया।जब जाँच हुई तो पता चला की उक्त व्यक्ति की विवाहित बेटी 12 जून को भोपाल से आयी थी।
प्रशासन ने आगे ऐतियात बरतते हुए इस कारोना पॉजीटिव मरीज के परिवार के 7 लोगो के कोविड 19 की जांच के सैंपल लिए। आज इन सभी की रिर्पोट आई हैं इस परिवार के 6 लोग पॉजिटिव हैं और एक सदस्य निगेटिव आया हैं।
जानकारी मिल रही हैं कि इस कोरोना पॉजीटिव पीएचई कर्मचारी की पत्नि,बेटी जो भोपाल से लोटी हैं। इस बेटी का 1 साल का बेटा। कर्मचारी का बेटा और बहू ओैर 1 वर्षीय नाती पॉजीटिव निकला है। कोरोना पॉजीटिव पीएचई कर्मचारी का बेटा बदरवास में पोस्ट आफिस का कर्मचारी हैं।
इस पूरे मामले सबसे बडी महत्वपूर्ण बात यह है कि लापरवाही के कारण पूरा परिवार पाजिटिव हुआ हैं। इनकी बेटी भोपाल से आई थी लेकिन इस परिवार ने उसकी जांच नही कराई। इस कारण यह पूरा परिवार पॉजीटिव हुआ हैं। अब जिले में 32 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं।
COMMENTS