शिवपुरी।खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सहरया से आ रही है जहाँ एक 34 वर्षीय महिला अपने खेत पर भेंसो को चारा खिलने गयी ...
शिवपुरी।खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सहरया से आ रही है जहाँ एक 34 वर्षीय महिला अपने खेत पर भेंसो को चारा खिलने गयी थी।तभी उसी गांव में रहने वाले युवक ने ऊतक महिला को पीछे से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गयी।उक्त महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 सहित 354(घ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम सहरया में रहने वाली महिला अपने खेत में जा कर अपनी भैंसो को चारा खिला रही थी,तभी वहां आरोपी टिंकू पुत्र देवप्रसाद राय निवासी सहरया आ गया उसने उक्त महिला को अकेला देख कर उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकते क्र दी।इस पर जब पीड़िता ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उक्त आरोपी मोके से भाग गया इसके बाद पीड़िता ने थाने जा कर अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम सहरया में रहने वाली महिला अपने खेत में जा कर अपनी भैंसो को चारा खिला रही थी,तभी वहां आरोपी टिंकू पुत्र देवप्रसाद राय निवासी सहरया आ गया उसने उक्त महिला को अकेला देख कर उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकते क्र दी।इस पर जब पीड़िता ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उक्त आरोपी मोके से भाग गया इसके बाद पीड़िता ने थाने जा कर अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
COMMENTS