शिवपुरी।शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है,जिससे शहर में काफी दशहत का माहौल बना हुआ है।बताया जा रहा है कि पूर्व में ह...
शिवपुरी।शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है,जिससे शहर में काफी दशहत का माहौल बना हुआ है।बताया जा रहा है कि पूर्व में हुई शादियों से लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे ही परसो शहर में 9 पॉजिटव आये थे कल एक साथ 20 आये आज भी 10 पॉजिटिव निकले जिनको मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गयी जिसमे से 34 स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है अब इस वक़्त एक्टिव केस जो है वो 49 है।
आज यहाँ से निकले कोरोना पॉजिटिव-
राठौर मोहल्ला में 3
ग्वालियर बाईपास में 1
शक्तिपुरम में 1
छत्री कॉलोनी में 1
न्यू ब्लॉक में 3
जलमंदिर कॉलोनी से 1
कैसे हुए संक्रमित पढ़िए-
राठौर मोहल्ले में आये संक्रमित व्यक्तियों से जब पूछा तो उन्होंने बताया की उनकी कोई ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है।सर्दी जुकाम हुआ तो डॉक्टर ने कोरोना की जाँच कराने का बोला तो उसमे हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
हमारी बात जब ग्वालियर बाईपास में निकले पॉजिटिव व्यक्ति से हुई तो उन्होंने बताया कि वह धौलपुर राजस्थान शादी में गए थे 29 जून की रात को वापस आये थे।जाँच कराने गए तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
शक्ति पुरम में निकले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया की हमारा बेटा कही नहीं गया था।पास में ही निकले पॉजिटिव व्यक्तियों से मिलने मिलाने में हुआ पॉजिटिव।
इसी क्रम में हमारी बात छत्री कॉलोनी में निकले पॉजिटिव व्यक्ति से हुई तो उन्होंने बताया की वह पूर्व में निकले पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आया था जिससे उनको बुखार आया और फिर जब उन्होंने अपनी कोरोना जाँच कराई तो वह भी पॉजिटिव पाए गए।
इस पर ये बोले बरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल जी-
हमारी बात शहर के बरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल जी से हुई उन्हों बताया की शहर में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है आज 10 कोरोना पॉजिटिव सामंने आये है।जिसमे 3 कोरोना पॉजिटिव राठौर मोहल्ले के है,4 कोरोना पॉजिटिव न्यू ब्लॉक इलाके के है,1 शक्ति पुरम, 1 ग्वालियर बाईपास और 1 छत्री कॉलोनी से है।इनमे अधिकांश केस जो है वो शादियों से जुड़े हुए बताये जा रहे है।और एक नगरपालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है,अपने एक अन्य कर्मचारी जो की कोरोना पॉजिटिव था उससे खुद को संक्रमित बता रहा है।आज 10 केस निकले है जिससे कुल संख्या 83 हो गयी है जिसमे से 34 अब तक स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है।
आज यहाँ से निकले कोरोना पॉजिटिव-
राठौर मोहल्ला में 3
ग्वालियर बाईपास में 1
शक्तिपुरम में 1
छत्री कॉलोनी में 1
न्यू ब्लॉक में 3
जलमंदिर कॉलोनी से 1
कैसे हुए संक्रमित पढ़िए-
राठौर मोहल्ले में आये संक्रमित व्यक्तियों से जब पूछा तो उन्होंने बताया की उनकी कोई ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है।सर्दी जुकाम हुआ तो डॉक्टर ने कोरोना की जाँच कराने का बोला तो उसमे हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
हमारी बात जब ग्वालियर बाईपास में निकले पॉजिटिव व्यक्ति से हुई तो उन्होंने बताया कि वह धौलपुर राजस्थान शादी में गए थे 29 जून की रात को वापस आये थे।जाँच कराने गए तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
शक्ति पुरम में निकले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया की हमारा बेटा कही नहीं गया था।पास में ही निकले पॉजिटिव व्यक्तियों से मिलने मिलाने में हुआ पॉजिटिव।
इसी क्रम में हमारी बात छत्री कॉलोनी में निकले पॉजिटिव व्यक्ति से हुई तो उन्होंने बताया की वह पूर्व में निकले पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आया था जिससे उनको बुखार आया और फिर जब उन्होंने अपनी कोरोना जाँच कराई तो वह भी पॉजिटिव पाए गए।
इस पर ये बोले बरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल जी-
हमारी बात शहर के बरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल जी से हुई उन्हों बताया की शहर में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है आज 10 कोरोना पॉजिटिव सामंने आये है।जिसमे 3 कोरोना पॉजिटिव राठौर मोहल्ले के है,4 कोरोना पॉजिटिव न्यू ब्लॉक इलाके के है,1 शक्ति पुरम, 1 ग्वालियर बाईपास और 1 छत्री कॉलोनी से है।इनमे अधिकांश केस जो है वो शादियों से जुड़े हुए बताये जा रहे है।और एक नगरपालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है,अपने एक अन्य कर्मचारी जो की कोरोना पॉजिटिव था उससे खुद को संक्रमित बता रहा है।आज 10 केस निकले है जिससे कुल संख्या 83 हो गयी है जिसमे से 34 अब तक स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है।
COMMENTS