शिवपुरी।शहर में कोरोना संक्रमित संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।कम होने का नाम नहीं ले रहा.आज भी जिले में 8 संक्रमित निकले...
शिवपुरी।शहर में कोरोना संक्रमित संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।कम होने का नाम नहीं ले रहा.आज भी जिले में 8 संक्रमित निकले।जिसमे 7 शिवपुरी शहर के और 1 खोड़ का है। ।आज निकले 8 संक्रमित मिला कर जिले की कुल संक्रमित केसों की संख्या 235 हो गयी।जिसमे आज 22 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके है जिससे स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 124 हो गयी है।
यहाँ के है आज के 8 संक्रमित-
टेकरी रोड-2
नीलगर चौराहा (पुरानी शिवपुरी)-1
गणेश कॉलोनी (फतेहपुर)-1
इंद्रप्रस्थ नगर (फतेहपुर)-1
महल कॉलोनी-1
छत्री रोड-1
खोड़-1
आप सभी से कलमतक की तरफ से अपील की जाती है घर में रहिये ज्यादा जरूरी हो तो ही बाहर निकलिये।किसी से बात करते समय कम से कम 2 गज गज की दूरी जरूर रखिये।कहीं भी जाइये मास्क का इस्तेमाल जरूर कीजिये।हाथों को साबुन,हैंडवाश से जरूर धोएं।अगर ये उपलब्ध न हो पाए तो सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करिये।
COMMENTS