शिवपुरी।वर्तमान में कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज शहरी क्षेत्र में लगातार बढते जा रहे हैं। इस कारण कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों की...
शिवपुरी।वर्तमान में कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज शहरी क्षेत्र में लगातार बढते जा रहे हैं। इस कारण कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों की संख्या भी बढती जा रही है। इन क्षेत्रों में रहवासियों के लिये मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील कार्यालय शिवपुरी को कन्ट्रोल रूम बनाया जाकर समस्याओं के निदान हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगायी गई है।
कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में श्री मदनलाल बाथम (मो.9479399442) एवं सहायक के रूप में श्री रोहित चिड़ार (मो.8889410066) एवं श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव (मो.9993283514) को नियुक्त किया गया है। उक्त कर्मचारी प्रतिदिन कन्टेनमेंट क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित करेंगे तथा शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित हल्का पटवारी को सूचित करेंगे।
कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में श्री मदनलाल बाथम (मो.9479399442) एवं सहायक के रूप में श्री रोहित चिड़ार (मो.8889410066) एवं श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव (मो.9993283514) को नियुक्त किया गया है। उक्त कर्मचारी प्रतिदिन कन्टेनमेंट क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित करेंगे तथा शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित हल्का पटवारी को सूचित करेंगे।
COMMENTS