शिवपुरी।जिले में कोरोना संक्रमित संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है,कम होने का नाम नहीं ले रहा रोजाना कभी 35 तो कभी 40 या इससे ज्यादा संक...
शिवपुरी।जिले में कोरोना संक्रमित संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है,कम होने का नाम नहीं ले रहा रोजाना कभी 35 तो कभी 40 या इससे ज्यादा संक्रमित निकल रहे है जिससे अभी तक जिले में कुल संक्रमित लोगो की संख्या 1000 के आसपास हो गयी है।जिसमे 600 से ज्यादा स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है और 6 की मृत्यु हो गयी।
देखिये आज कहाँ के है ये 24 संक्रमित-
जनपद नरवर- 1
टीवी टावर रोड- 1
इंद्रा कॉलोनी- 1
फतेहपुर- 11
मीट मर्केट- 1
पुलिस लाइन- 1
महल कॉलोनी- 1
लोहारपुरा- 3
भारतीय स्टेट बैंक- 1
अमोलपटा- 1
भेंड़ो- 1
काफर- 1
नोट-इसमे अभी ग्वालियर से आये नहीं है ये सभी शिवपुरी मेडिकल कॉलजे से आयी जाँच रिपोर्ट के संक्रमित है ।
COMMENTS